भागलपुर।शयामानंद सिह | भागलपुर में जेडीयू के एमएलए और एमपी इन दिनों कई कारणों से चर्चा में हैं। एमपी अजय कुमार ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में सड़क पर लगे जाम को हटाते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गोपालपुर के विधायक (एमएलए) गोपाल मंडल सामाजिक समारोह में डांस करते नजर आ रहे हैं। जेडीयू एमपी कहलगाँव में सड़क जाम से निबट रहे हैं तो जेडीयू एमएलए नौगछिया में दिलबर दिलबर गाने के धुन पर नाच रहे हैं।
Categories: