भागलपुर।शयामानंद सिह। भागलपुर, आजकल हर शादी में तमंचा लहराना आम बात हो गई है उसी बाबत भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज चमरटोली की घटना है। बीते रात शादी समारोह में डांस करने के क्रम में हथियार निकाल कर डांस कर रहे युवक का वीडियो बना रहे युवक को वीडियो बनाने से मना कर रहा था। वीडियो बनाने के बाद युवक को सुबह घर में घुसकर हथियार से मारपीट और परिजन को भी मार कर घायल कर दिया। जब परिजन मोजाहिदपुर थाना अपनी शिकायत को लेकर थाना अध्यक्ष के पास गए तो उन्होंने केस नहीं लेंगे यह कह कर भगा दिया उसके बाद परिजन वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के पास गुहार लगाने पहुंच गया। एसएसपी बाबूराम के संज्ञान लेने पर केस दर्ज हुआ।
Categories: