भागलपुर।शयामानंद सिह | भागलपुर,साई विहार द्वारा भागलपुर ज़िला का 246 वाँ स्थापना दिवस साई विहार जगदीशपुर में केक और मिठाई खिलाकर बड़े हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया
इस मौक़े पर डॉक्टर अनिरुद्ध मंडल ,सतीश सिंह ,अमित यादव,रमाकान्त मंडल, जयराम सिंह सहित दर्जनो साई विहार कार्यकर्ता मौजूद थे साई विहार के सूड्डू साई ने बताया कि 4 माई 1773 ईस्वी में भागलपुर ज़िला का स्थापना हुआ था हम सब बहुत गौरवान्वित है कि हम लोग भागलपुर ज़िला का वासी है जहाँ दानवीर कर्ण की धरती रहा है सिल्क उद्धोग ,कतरनी चावल ,चूड़ा ,ज़रदालु आम यहाँ का प्रसिद्ध है
Categories: