गर्मी को देखते हुए स्वादिष्ट भोजन के साथ लस्सी भी दिया गया।
दूर-दराज में रहकर भी धनबाद के जरूरतमंदों को कर रहे थे सेवा।
धनबाद | देश के कोने कोने से धनबाद के जरूरतमंदों को भोजन कराने का सिलसिला जारी है,धनबाद के समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन के माध्यम से धनबाद से दूरदराज रहने वाले लोगों ने धनबाद के जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन करा रहे हैं, जिसके तहत आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीच मै गरम गरम पूरी,सब्जी,बुंदिया,लड्डूऔर ठंडा लस्सी वितरण किया गया, स्वादिष्ट भोजन मिलने पर जरूरतमंदों में विशेष खुशी देखी गई,आज का भोजन में आसाम सिलचर से बादल पाल और उनके परिवार के साथ-साथ स्थानीय दानदाता के राजा प्रीतम, किसान कुमार गोयल, रूपा मुखर्जी और नीलकमल खवास,द्वारा भोजन का राशि प्रदान कर अक्षय तृतीया का दिन पुण्य के भागी बने, आपको बता दें कि समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने बजरंगबली मंदिर के पीछे प्रतिदिन बिना रुके जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं,
आज का इस कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन समाजसेवी संस्था के प्रभाष चंद्र अध्यक्ष, सुमित अग्रवाल,कोषाध्यक्ष राबिन चटर्जी,नीलकमल खवास,दीपांकर बनर्जी,दिलीप कुमार चौधरी,राजीव कुमार शर्मा, अमित कुमार,अजय कुमार चौधरी,समीर सरकार, शंभू शरण अंबाष्टा,और अरबिंदो बनर्जी,
बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।