सरायकेला | जिला विधिक सेवा प्राधिकार- जमशेदपुर एवम जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-पोटका स्थित सभागार में मानसिक रोगियों का निःशुल्क परामर्श सत्र सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए डॉ0 राजीव लोचन महतो ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर ओर जिला मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम के संयुक्त तत्त्वाधान में इस निःशुल्क शिविर का आयोजन पोटका में पिछले पांच सालों से किया जा रहा है।उक्त शिविर में पोटका,जमशेदपुर सहित दूसरे राज्यों जैसे ओडिसा,प बंगाल से भी
मानसिक रोगी पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।उक्त शिविर के आयोजन से अधिकांश मरीजों को लाभ पहुचां है एवम वे सामान्य जीवन जी रहे हैं ।मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरी के द्वारा उक्त शिविर में विभिन्न गांव शहरों से पहुंचे कुल 132 मरीजों की जांच कर उन्हें उपयुक्त परामर्श सह निःशुल्क दवा दिया गया।साथ ही सबों को जानकारी देते हुए बताया गया कि पोटका में अगला मानसिक स्वास्थ्य शिविर 7 जून 2022 को आयोजित किया जाएगा।उक्त शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी- पोटका डॉ0 रजनी महाकुड़,मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 सुकान्त सीट, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो,पी एल वी डोबो चाकिया,छ्कु माझी,संजय चटर्जी, डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती एवं अन्य उपस्थित रहे।