केन्दुआ ईदगाह में पढ़ी गई सामूहिक नमाज

0 Comments

लोयाबाद | ईद के मौके पर मंगलवार को लोयाबाद, केन्दुआ ईदगाह में सामूहिक नमाज पढ़ी गई । यहाँ हजारो की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों का जुटान हुआ । तकरीर खुतवा व मुल्क की अमन चैन की दुआ की गई । मौके पर महिला राजद जिलाध्यक्ष अनवरी खातुन ने कहा कि अपने दामन में अनमोल मोतियों को समेट चुका, रुखसत हो चुकी माहे रमजान, जो हमने इबादत की शक्ल में किया है । इस अजीम पाक दिन मे हमने क्या पाया इसका आकलन ही हमारी नेमत तथा असली ईदी होगी। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो0 गुलाम समदानी ने कहा कि शांति और एकता का प्रतीक, हर्ष उल्लास व उत्साह का पर्व ईद देशवासियों के जीवन में सुख समृद्धि और अपार खुशियां लेकर आए । इस अवसर पर ईदगाह ग्राउंड को दुल्हन की तरह सजायी गई । नमाजियों के लिए खास इंतजाम की गई थी । साज-सज्जा में केंदुआडीह अंजुमन फैजुल इस्लाम कमिटी के सदर कलाम अंसारी सचिव फरवरुदीन अंसारी कोषाध्यक्ष मो0 इबरार अंसारी मो0 मुस्लिम साह मौअजीम मुस्ताक शेख मुख्तार जावेद जुलकर नैन सरफराज अरमान अंसारी अफजल एवं स्थानीय युवाओं का सराहनीय योगदान रहा । इमाम मो० सब्बीर अंसारी ने ईद की नमाज पढ़ाई और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंदुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव अपने सदल बल के साथ मौके पर मुस्तैद रहे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *