कांड्रा | विदिशा मिश्रा | मंगलवार की शाम तेज हवा और बारिश से मौसम तो काफी खुशनुमा हो गया और साथ ही लोगों को गर्मी से काफी राहत भी मिली। पर वही कांड्रा के एस के जी कंपनी की दीवार धारा शाही हो गई ज्ञात हो कि लगभग तीन दशक से बंद पड़ी सरायकेला ग्लास वर्क्स कंपनी की चाहर दीवारी काफी कमजोर हो गई थी ,जो तेज बारिश और हवा के कारण गिर गई।
आपको बताते चलें कि यदि इस दीवार के समीप कोई इंसान या जानवर खड़ा होता तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी और उसकी मौत भी हो सकती थी।
वहीं बारिश के रुकने के बाद इस दीवार को देखने के लिए काफी लोग एकत्रित हो गए।
Categories: