चकाई जमुई | संवाददाता | चुन्ना कुमार दुबे | प्रखंड मुख्यालय स्थित चकाई जामा मस्जिद में मंगलवार को ईद पर्व को लेकर नवाज अदा करने पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मीनार की चंदा को ले आपस में ही हो-हंगामा करने लगे हो हंगामा को बढ़ते देख चकाई के पूर्व विधायिका सावित्री देवी थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी मस्जिद में तैनात मजिस्टेड ने मौके पर पहुंचकर मामला को शांत करवाया इस दौरान पूर्व विधायिका सावित्री देवी ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुये ईद उल फितर का पर्व सादगी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की वहीं मामला शांत होने के बाद उपस्थित लोगों ने जामा मस्जिद चकाई में नवाज अदा किया और फिर एक दूसरे को मुबारकबाद देकर गले से गला मिला
Categories: