कांड्रा से जी0 कुमार/विदिशा मिश्रा / पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने घर घर पानी पहुंचाने की योजना पर ग्रहण लगा दिया है। कांड्रा में विभिन्न टोले-मोहल्लों में सरकार की नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। आसन्न पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। बताया गया कि घर-घर पेयजल की आपूर्ति के लिए कांड्रा में 5 करोड़ 87 लाख से बढ़कर यह राशि 9 करोड़ 66 लाख की हो गयी। लेकिन, भट्टी गली, सिपाही कॉलोनी, चपरासी लाइन, मुखी पाड़ा, काली पहाड़ी, लाहकोठी एवं महंती होटल से बस स्टैंड स्थित शंकर वस्त्रालय तक पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी। इस क्षेत्र के लोगों को पिछले पांच साल से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से पाइपलाइन बिछाने का सब्जीबाग दिखाया जाता रहा, पर पेयजल नसीब नहीं हुआ।
इस गंभीर समस्या को लेकर मंगलवार को कांड्रा एसकेजी कॉलोनी मुखी पाड़ा के समीप महिलाओं ने प्रदर्शन किया। महिलाओ ने कहा की पंचायत के तरफ से सोलर जल मीनार लगाया गया है जो पूरी तरह खराब पड़ी हुई है और उसी जगह पे नल भी बनाया गया पर ओ भी कई महीनो तक खराब पड़े हुए है दो सौ परिवार के बिच एक पानी का कनेक्शन दिया हुआ है पर पानी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है आसन्न पंचायत चुनाव में वोट का बहिष्कार का संकल्प लिया गया ।
वहां मुख्य रूप से महादेव मुखी, नेहा मुखी ,किरण मुखी, चांदनी पोदो ,उषा मुखी, हेरी मुखी, मनीष मुखी उपस्थिति थी।