धनबाद। झारखण्ड में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में रंगुनी पंचायत से सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ दत्ता उर्फ़ राणा दा की पत्नी नीतू दत्ता ने मुखिया पद के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल की।
मौके पर नीतू दत्ता ने कहा कि पंचायत की अवधारणा को मूर्त करना लक्ष्य है। पंचायत के अंदर शिक्षा स्वास्थ्य के साथ महिला स्वाबलंबन को प्राथमिकता के तौर पर कार्य करना है। महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के साथ पंचायत स्तर पर योजनाओ से भ्रष्टाचार को मिटाना है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य असीम कुमार दत्ता ने नीतू दत्ता के नामांकन करने पर शुभकामना दी। नीतू दत्ता के नामांकन में बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए थे।
Categories: