कांड्रा से जी0 कुमार /विदिशा मिश्रा | यूं तो पुलिस के जवानों को बदमाशों से लोहा लेने के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। लेकिन कांड्रा थाना में कार्यरत ए0एस0आई राम हरि प्रसाद जहरीले सांप के सामने दिखाई गई हिम्मत, कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा फाटक के समीप टायर दूकान के पास सड़क में आए जहरीले सांप की जान बचाई, मिली जानकारी के अनुसार कांड्रा थाना में कार्यरत एएसआई राम हरि प्रसाद रात्रि ड्यूटी में अपने दल बल के साथ गस्ती ड्यूटी कर रहे थे ड्यूटी के दौरान जैसे ही राम हरि प्रसाद कांड्रा रेलवे फाटक समीप एक टायर दुकान के पास पहुंचे कि देखें की वहां सड़क के समीप जहरीला सांप सड़क पर ही बैठा था। सड़क पर विषैले सांप को देख राहगीरों के होश उड़ गए। पैदल गुजर रहे लोगों की घिग्घी बंध गई। इसके बाद एएसआई राम हरि प्रसाद ने साहस दिखाया आगे बढ़े। फिर जहरीला सांप को डंडेे के सहारेे दबाया, और बड़ी ही सूझबूझ के साथ सांप को पकड़ लिया। और डंडे के सहारे एक बोड़ा में सांप को भर दिया गया और साँप को अपने साथ ले गए और साँप को किसी दूर जगह सुरक्षित छोड़ दिया गया । कई ग्रामीणों ने वीडियो बनाया वीडियो को देखकर एएसआई राम हरि प्रसाद की ग्रामीणों ने काफी सराहना की।