धनबाद।झरिया।असलम।अंसारी | झारखंड, दलित शोशण मुक्ति मंच,नेशनल फेडरेशन अंबेडकर मिशन रविदास समाजसंघर्ष समिति तथा अन्य दलित संगठनों के तत्वधान में राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवानी को अभिलंब रिहा करो तथा भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा झूठे मुकदमे फंसाने की साजिश के खिलाफ मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया ।गुजरात के विधायक और राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा करता है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग करता है। मेवाणी को असम पुलिस ने 21 अप्रैल की आधी रात को गिरफ्तार किया था, और गिरफ्तार कर उन्हे असम ले जाया गया और कोकराझार में पुलिस की हिरासत में रखा गया है।
असम में भाजपा के नेता ने मेवाणी के एक ट्वीट के संबंध में पुलिस शिकायत दर्ज़ की थी, जिसके आधार पर, गुजरात के भीतर जाकर गिरफ्तारी को अंजाम देने का दुस्साहस असम पुलिस ने किया है। भाजपा दोनों राज्यों में सत्ता में है और उनकी इस हरकत से भाजपा का हिंसक सत्तावादी शासन एक बार फिर से उजागर हो गया है। अगर भाजपा यह सोचती है कि वह दमन के पहिये से असहमति की आवाजों को कुचल सकती है, तो उसके लिए अच्छा यह होगा कि वह इतिहास में वापस जाए और जाने कि इस किस्म के सत्तावादी शासनों और शासकों का क्या हश्र हुआ था। यह देश संविधान से चलेगा ,देश के शासक वर्ग संविधान की धज्जियां उड़ा कर तानाशाह के रास्ते पर जाना है इस देश के लिए दुर्भाग्यवश है।
दलित संगठनों ने जिग्नेश मेवाणी की तत्काल रिहाई की मांग करता है।
झारखंड की हेमंत सोरन जी से अपील है की दलितों पर बढ़ते जुल्म के खिलाफ आपकी जरूरत है इसीलिए आपसे अनुरोध है की जिग्नेश मेवाणी किए रिहाई के लिए आप पहल करें। वक्ताओं में
शिव बालक पासवान, शशि भूषण कुमार, प्रेम बच्चन, रामबालक धारी ,सोनू पासवान दिलीप राम ,नीलू दास ,रमेश कुमार ,मंटू दास गणेश भारती ,नकुल देव सिंह, कार्तिक प्रसाद हाडी़,बबलू दास