सरायकेला | अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान के सफल नेतृत्व में अर्जुन पुस्तकालय भवन में मंगलवार को किशोरियों एवं युवतियों को नर्सिंग ट्रेनिंग हेतु जागरूक करते हुए कॉउंसलिंग किया गया।विस्तृत जानकारी देते हुए हेमसागर प्रधान ने बताया कि सरायकेला प्रखंड के मुरुप ग्राम स्थित अर्जुन पुस्तकालय भवन में जेएनआरसी रिम्स रांची द्वारा मान्यता प्राप्त प्रभावती स्कूल ऑफ नर्सिंग, भाटिया, कॉलोनी, आदित्यपुर , जमशेदपुर के प्रबंधक मो. शमशेर द्वारा लगभग 50 से ज्यादा किशोरियों एवं युवतियों को नर्सिंग ट्रेनिंग की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नर्सिंग की ट्रेनिंग उपरांत
महिलाएं सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में नर्स के रूप में योगदान देकर सेवा के साथ साथ रोजगार कर अपने पैरों में खड़ी हो सकती हैं।आगे उन्होंने बताया कि नर्सिंग ट्रेनिंग करने के लिए महिलाओं को कम से कम इंटर पास तथा उम्र 17 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।पुस्तकालय अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने कहा की प्रशिक्षित नर्स के लिए वर्तमान समय मे अपार संभावनाएं है,क्योंकि इसका मूल भाव मरीजों की सेवा करना होता है और हमारी संस्कृति में सेवा को सबसे बड़ा धर्म माना गया है अतः उक्त प्रशिक्षण अभ्यर्थियों को प्रशिक्षणोपरांत सेवा के साथ साथ रोजगार का भी अवसर प्रदान करता है।उक्त काउंसलिंग सत्र में मुरुप,जगन्नाथपुर,रेन्गुडीह,नारायन्डीह, महालीमुरुप जैसे आधा दर्जन गांव से प्रतिभागी शामिल हुए।उपरोक्त के अलावा मौके पर तारा महतो, सहिया रीना महतो, सिंधु देवी, शिक्षक धर्मेंद्र प्रधान, देवदत्त प्रधान,माधव, विकास, बिग्नू , अभिषेक, अमित, धनंजय प्रमाणिक समेत महिलाएं उपस्थित रहीं।