कुएं से युवक का शव बरामद, पुलिस जांच मे जुटी

0 Comments

धनबाद।झरिया।असलम।अंसारी | झरिया थाना क्षेत्र के लाल बाजार रोड स्थित बड़े कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है सुबह में युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। इधर कुएं से शव बरामद होने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। भारी संख्या में लोग कुएं पर जुटने लगे। मृतक का नाम सपन धीवर जिसकी उम्र लगभग चालीस वर्ष बताई जा रही है। सपन मानबाद का रहने वाला था ,जो कि पेशे से मछली विक्रेता का काम करता था। मृतक की भाभी तपोषि देवी के अनुसार सपन रोजाना अत्यधिक शराब का सेवन करता था साथ ही घर में कम ही आया करता था। शराब के नशे मे सपन ने इस तरह का कदम उठाया है। वही खबर की सूचना पाकर झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल मे जुट गई है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *