दिवंगत कामरेड एस के बक्शी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई

0 Comments

धनबाद झरिया | असलम अंसारी | दिवंगत कामरेड बक्शी पूर्व उपाध्यक्ष सीटू तथा बी सी क्यू के महामंत्री व अध्यक्ष तथा सीपीआईएम के वरिष्ठ नेतृत्व कारी साथी बक्शी दा की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।
इस अवसर पर मानबाद पार्टी कार्यालय का नामकरण कामरेड एस के बक्शी स्मृति भवन के नाम से किया गया। सर्वप्रथम बक्शी दा के नाम से एक शिला पट्टिका अनावरण सीटू के राष्ट्रीय महासचिव तथा पीबी मेंबर तपन सेन द्वारा किया गया तत्पश्चात फीता काटकर कार्यालय का प्रवेश का उद्घाटन किया गया। तपन सेन ने एस के बक्शी की संघर्षपूर्ण जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि 5 दशक से ज्यादा समय तक यह कोयला मजदूरों के हक व अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे लाल झंडे के इतिहास को उन्होंने संघर्ष पूर्व बनाए रखा। वे मार्क्सवाद के शुभचिंतक थे उन्होंने आगे कहा कि कार्यालय को मजदूर किसान नौजवान तथा आमजन से जोड़ना होगा ताकि संगठन का विकास हो और हम लोग पार्टी से भी जुड़े रहे सभा को सभा की अध्यक्षता का शिव बालक पासवान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन का नारायण चक्रवर्ती ने किया अन्य वक्ताओं में का गोपी कांत बक्शी, मानस चटर्जी, जेबीसीसीआई के वरिष्ठ साथी सुजीत भट्टाचार्य तुलसी रवानी ,संतोष चौधरी ,रंजीत गुप्ता कॉमरेड गोपाल लाल , महेंद्र तथा पूर्व पार्षद अनूप कुमार साहू तथा अन्य साथी उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *