तीसरा | संवाददाता | सिंधु कुमार। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक संगीता दीपिका विवाह भवन चांदकुईयां मोड़ में संपन्न हुआ जिसमें केंद्रीय समिति के दिशा अनुसार जोनल कमेटी के संपूर्ण रूप से गठन हेतु नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें संगठन के विस्तार देने के लिए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने विचार साझा किए। इसमें क्षेत्रीय एवं शाखा कमेटी के विस्तार के बारे में भी चर्चा की गई। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन बीसीसीएल जोनल कमेटी के अध्यक्ष हराधन रजवार ने कहा की हमें अपनी यूनियन को मजबूत करने के लिए एकता का परिचय देना होगा यूनियन के बनाए नियमों को सभी पदाधिकारियों को मानना होगा तभी जाकर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं हमें अपनी कार्यशैली में भी सुधार करना होगा। 28 अप्रैल को महाधिवेशन जो कि रांची में होने वाला है उसकी तैयारी भी सभी पदाधिकारियों से करने को कहा । इस बैठक में जोनल उपाध्यक्ष उमाशंकर चौहान ,कोषाध्यक्ष दिलीप बाउरी ,सचिव नकुल महतो, झामुमो नेता युद्धेश्वर सिंह, उमाशंकर प्रसाद, कन्हाई सिंह ,फागू नापित, रंजीत सिंह ,हीरालाल गोराई, कृष्ण प्रसाद सिंह ,सनातन ,अशोक सिंह, नाथमुनि दुबे आदि लोग उपस्थित थे।