तिसरा प्रतिनिधि।सिंधु कुमार | लोदना क्षेत्र के दीक्षा महिला सुरभी समिति मंडल अध्यक्ष चेतना कुमार अपनी क्षेत्रीय मंडली के साथ एन टी/एस टी परियोजनाओं के समिप सि आई एस एफ कैम्प के नजदीक राहगीरों के लिए पन्शाला का उद्घाटन फिता काट कर किया। उन्होंने परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार को कहां कि इस भिषण गरमी को देखते हुए कम-से-कम तीन माह तक पंशाला में जल चना और गुड हमेशा उपलब्ध रहनी चाहिए। इस अवसर पर समिति के स्मिता आखरे अंजू गुप्ता ज्योति शर्मा शुचिता सिंहा किरण चौहान आदि उपस्थित समिति के सदस्यों द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं र पथिकों को शितल जल,चना और गुड के साथ पिलाया गया।
Categories: