मामला घरेलू विवाद का 2 दिन पूर्व भी की गई मारपीट दहसत फैकने के लिए आज बम फेंका
धनबाद।झरिया।असलम।अंसारी | घटना रात 12:00 बजे की बताई जाती है मोहम्मद साजिद ने बताया कि हम लोग घर पर पूरा परिवार सो रहे थे अचानक बम चलने की आवाज आई तो हम लोग घबरा कर उठे और देखा की दरवाजा के बाहर बम फेंका हुआ है बम की सूत्री और एक बम बरामद किया गया है वहीं कतरास पुलिस ने कहा कि यह बम नहीं पटाखा है सूचना मिली है कार्रवाई की जाएगी 2 दिन पूर्व भी हुआ था मारपीट उस मामले में कतरास थाना में एफआईआर दर्ज की गई है और आज बम फेंका गया
Categories: