तीसरा।संवाददाता | सिंधु कुमार। झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग के अंतर्गत तीसरा थाना के ठाकुर मोड़ के समीप तेज रफ्तार हाईवा गाड़ी ने पुलिस बैरिकेडिंग को धक्का मार के क्षतिग्रस्त कर दिया। तीसरा थाना क्षेत्र में पिछले 1 महीने से अवैध कोयला को लादकर दूसरे जगह पहुंचाया जा रहा है जिससे कि यह हाईवा काफी तेज रफ्तार में सड़कों पर दौड़ती है। जिससे कि कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। यह सारा कार्य रात्रि में किया जाता है अवैध कोयले को पहुंचाने के लिए यह गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती है झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता वसंत ठाकुर ने बताया कि तीसरा थाना क्षेत्र में कोयला माफियाओं का मन काफी बढ़ा हुआ है रात्रि में भी लगभग 50 हाईवा कोयला अवैध तरीका से तरीका से डिपो में पहुंचाया जाता है किसी भी ड्राइवर के पास लाइसेंस नहीं है फिर भी हो धड़ल्ले से गाड़ी चलाते हैं उनका कहना है कि तीसरा थाना के मिलीभगत से यह गोरखधंधा किया जा रहा है प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रही है उन्होंने मुख्यमंत्री से इसके अभिलंब रोक लगाने की मांग की है। वहीं तीसरा पुलिस का कहना है कि यह काम किसी अज्ञात वाहन द्वारा किया गया है जिसकी जांच की जा रही है।