भव्य चैत्र पर्व का वुधवार को हुआ समापन,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण नृत्य दल हुए पुरष्कृत

0 Comments

सरायकेला / संवाददाता /रति रंजन/ राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र,सरायकेला के परिसर में बुधवार को छऊ कलाप्रेमि अपार जनसमूह के भव्य उपस्थिति के मध्य त्रिदिवसीय चैत्र पर्व का समापन हुआ ।चैत्र पर्व के उक्त भव्य समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल उपस्थित रहे।समारोह की शुरुआत पद्मश्री छूटनी महतो, पद्मश्री पंडित गोपाल प्रसाद दुबे, गुरु श्री तपन पटनायक खरसावां राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, डीसी अरवा राजकमल डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, आइटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, बार अध्यक्ष प्रभात कुमार, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकरी प्रियंका कुमारी समेत उपस्थित अतिथिगणों के द्वारा मंच पूजा एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने सम्पूर्ण जिला प्रशासन की टीम एवम कार्यक्रम के सफल आयोजन में लगे सभी सुधि जनों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया।उक्त समापन समारोह के नृत्य कार्यक्रम की शुरुआत सरायकेला शैली छऊ नृत्य के साथ हुआ .इसके बाद प्रथम स्थान पर रहने वाली खरसावां व मानभुम शैली छऊ नृत्य दलों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. चैत्र पर्व के इस भव्य आयोजन से सम्पूर्ण सरायकेला नगरी छऊमय हो गया था . सरायकेला,खरसावां, कंकडा,गम्हरिया,दुगनी,राजनगर,समेत आस पास के छऊ कलाप्रेमी देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम के शुरुआत से लेकर अंत तक राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निदेशक सह गुरु तपन पटनायक के द्वारा नृत्य के विषय वस्तु ,थीम आदि की सम्पूर्ण विश्लेषण मनमोहक अंदाज़ में किया जाना उक्त कार्यक्रम के भव्यता को चार चांद लगा रहे थे।कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण छऊ नृत्य प्रतियोगिता के विजेता प्रथम, द्वितीय व तृतिय स्थान पर रहने वाली टीमों को प्रश्सती पत्र व चेक दे कर पुरस्कृत किया गया .इस समापन समारोह कार्यक्रम में पद्मश्री छूटनी महतो, पद्मश्री पंडित गोपाल प्रसाद दुबे, खरसावां राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, आइटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, बार अध्यक्ष प्रभात कुमार, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकरी प्रियंका कुमारी, नप कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, बबली कुमारी, शिप्रा सिन्हा,बीडीओ सरायकेला,सीओ सरायकेला एवं तमाम प्रशासनिक पदाधिकारीगण,समेत काफी संख्या में छऊ कलाप्रेमी उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *