सरायकेला / संवाददाता/ रति रंजन/ जिलेभर में गुरुवार को बाबा साहेब की जयंती अत्यंत श्रद्धा के साथ मनाई गई।संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर गुरुवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला-खरसावां श्री अरवा राजकमल ने गोपनीय कार्यालय परिसर मे बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें कोटिशः नमन किया । साथ ही उपस्थित अन्य सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा भी बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।मौके पर उपायुक्त ने कहा कि एक महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ एवं समाज सुधारक के साथ देश को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए हमें एक ऐसा संविधान दिया है जिसमें समाज के सभी जाति एवं पिछड़े वर्गों को विकास के समान अवसर दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले हमे उनके जीवनादर्शों पर चलकर उन्हें अपने दैनिक जीवन मे आत्मसात करने की जरूरत है।मौके पर उपायुक्त के साथ वरीय पदाधिकारी गण एवं नंदन उपाध्याय समेत कार्यालय कर्मिगण उपस्थित रहे