भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष नौशाद खान ने की प्रेस वार्ता

0 Comments

धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। जिला मैं विधि व्यवस्था एवं अपराधियों का बोलबाला हो गया है। जोरापोखर अपने आवासीय कार्यालय पहला नंबर मैं प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि धनबाद जिला कोयला अंचल के क्षेत्र झरिया एवं जोरापोखर थाना काफी सुर्खियों में है। श्री खान ने बताया कि झरिया कोयला अंचल की नगरी में आए दिन गोली चल ना एवं बम फोड़ना आम बात हो गया है अपराधी बेलगाम हो गया है। जिले में गिरती हुई व्यवस्था से लोगों को जीना दूभर हो गया है यह चिंता का विषय बना हुआ है। श्री खान ने आगे बताया कि सुबह अपने कामों में नौजवान निकलता है एवं उसके पुत्र घर से निकल कर बाहर जाता है तो चिंता का विषय बना होता है कि घर वापस आएगा कि नहीं जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है कारण की अपराधी शाम ढलते ही लोगों के दरवाजे पर बम फोड़ देना गोली चला देना यह आम बात हो चुका है खासकर झरिया कोल अंचल में एवं जुड़ा पोखर थाना सर्किल में इस प्रकार की घटना खुलेआम किया जा रहा है पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर महज सीधे-साधे लोगों को पकड़ कर खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं। आगे बताया कि क्षेत्र में आम लोग सुरक्षित नहीं है किसी का बच्चा को अपराहन कर हत्या कर दी जाती है और लाश को तालाब में फेंक दिया जाता है अपराधी पकड़ से बाहर है। विगत दिनों जोरापोखर थाना क्षेत्र में हत्या एवं ट्यूशन पढ़ने छात्रा मंतशा की हत्या कर दी जाती है दिनदहाड़े बबलू ठेकेदार को गोली से उड़ा दिया जाता है। शालीमार स्थित आवास में गोली की बौछार कर दिया जाता है झरिया थाना के अंतर्गत भागा बाजार में बम से दहशत फैलाया जाता है और झरिया पुलिस प्रशासन मुख दर्शक बना रहता है। आश्चर्य की बात तो यह है की यह दोनों थाना हमेशा सुर्खियों में रहता है और अवैध धंधा डंके की चोट पर चलाया जा रहा है चाहे वह लोहा कोयला अथवा बालू का अवैध धंधा हो यह सब डंके की चोट पर चलाया जा रहा है। साथ ही अवैध लॉटरी क टिकट बेरोकटोक चलाया जा रहा है। जबकि जिला प्रशासन को चाहिए की अपराधी तत्वों पर अंकुश लगाया जाए नहीं तो इस क्षेत्र में आम जनता को और कठिनाईका सामना करना पड़ेगा जिसकी सारी जवाबदेही पुलिस प्रशासन को होगा। श्री खान ने बताया कि अगर पुलिस प्रशासन इस ओर नहीं ध्यान देगा तो अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार तरीके से दीयाजाएगा जिसकी जवाबदेही स्थानीय पुलिस प्रशासन को होगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *