सरायकेला/ खरसावां प्रखंड के बड़ासुपाईसाई गांव स्थित हरिमंदिर परिसर में श्री श्री राधा गोविंद अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन आगामी 15 अप्रैल को गंधाधिवास से शुरू होगा एवं इस पवित्र नाम यज्ञ का पूर्णाहुति और धुलौट के साथ समापन 18 अप्रैल सोमबार को होगा।विशेष जानकारी देते हुए श्री श्री हरि संकीर्तन समिति बड़ासुपाईसाई सदस्य श्रीहरी भक्त सह ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण प्रधान ने बताया कि इस अखंड हरी नाम यज्ञ में श्री राधा गोविंद कीर्तनया वैष्णव संप्रदाय सीतुमडीह रांची, नित्यानंद कीर्तन दल संप्रदाय गाईघाटा सात पार्टी मेदिनीपुर, मदन मोहन कीर्तन संप्रदाय बेड़ागाड़ी गिदनी झाड़ग्राम, भीम खंडा कीर्तन संप्रदाय झारखंड, प्रमथो प्रधान अष्ट सखी कीर्तन संप्रदाय लांडू पदा, श्री श्री मां मनसा हरिनाम महिला संप्रदाय गुरुपाड़ा सरंगा बांकुड़ा, लखीमनी दास महिला कीर्तन संप्रदाय झालदा पुरुलिया के कीर्तन मंडली शामिल होंगे।मौके पर समाज सेवी दिलीप प्रधान ने बताया कि इस पवित्र श्री हरिनाम यज्ञ में टेलाईडीह,गुटुसाई,सिंगाडीह,पिताकलांग, सर्गिडीह, जेना साई,बडाबम्बो,गितिलता,कुड़मा,चक्रधरपुर,खरसावां,सह आस पास गांव के श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ता है ,पवित्र नाम यज्ञ के दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित होने लगता है।उक्त अखण्ड हरि नाम संकीर्तन के सफल संचालन सह समापन हेतु 11 अप्रैल रविवार को श्री श्री हरि संकीर्तन समिति ,बड़ासुपाईसाई के सदस्यों द्वारा लक्ष्मी नारायण प्रधान की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई।मौके पर मकरध्वज प्रधान, दिलीप प्रधान,सुदर्शन प्रधान, गोरा मोदा,मित्रु तांती, सुनीता बानरा, प्रमथो प्रधान, पंचानंद प्रधान, राम प्रधान, नंदलाल प्रधान, अरुण प्रधान, रघुनंदन प्रधान, राजकुमार प्रधान, दिवाकर प्रधान, अरविंद प्रधान, प्रफुल्ला तांती समेत गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।