तीसरा।सिंधु कुमार। काशी विश्वनाथ धाम कुईयां 10 न. (आमटाल ) बजरंगबली मंदिर में रामनवमी की पूजा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मंदिर की निर्माण संजय गोराई माता श्रीमती उर्मीला देवी द्वारा 2008 में किया गया था तभी से लेकर आज तक वहां पर रामनवमी के अवसर पर बड़े धूमधाम के साथ पूजा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़े पैमाने पर आसपास के पंचायत के लोग पूजा में सम्मिलित होते हैं और बजरंगबली की पूजा की जाती है। आपको बता दें कि मंदिर में पूजा करने से लोगों को किसी भी प्रकार की रोग पीड़ा का अनुभव नहीं होता है जिससे कि मंदिर की ख्याति आसपास के क्षेत्रों में काफी बढ़ गई है। कोरोना से पहले यहां पर राम नवमी के अवसर पर अखाड़े का भी आयोजन किया जाता था जिसमें आसपास के लोग अपनी कला का परिचय देते थे
।वहीं संजय गोराई ने बताया कि खुले में बजरंगबली की मुर्ती थी उसमे ग्रामीण वासी पूजा करते थे मैं भी पूजा करता था मैं काशी विश्वनाथ बनारस जाकर वहां से शिव लिंग लाया और 2008 मे अपने निजी खर्च से मंदिर की निर्माण किया।