एआईआरएफ की 97 वीं वार्षिक सम्मेलन में रेलकर्मियों की ललकार
धनबाद/ ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन की 97 वीं वार्षिक सम्मेलन का दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत वेस्टर्न रेलवे इम्प्लाईज यूनियन के तत्वाधान में महाकाल की नगरी उज्जैन में 11 अप्रैल को हुई. समारोह की अध्यक्षता एआईआरएफ के अध्यक्ष काम एन कन्हैया तथा संचालन महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा ने किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में महिला सम्मेलन में महिला रेलकर्मियों ने उत्साह के साथ भाग लिया जिसमें महिलाओं के लिए कार्य स्थल पर आवश्यक सुविधा और सुरक्षा की मांग के साथ महिला अधिकारों के बारे में चर्चा हुई. दोपहर बारह बजे से फेडरेशन के कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई जिसमें समस्त जोन के महामंत्री, अध्यक्ष, जोनल सेक्रेटरी तथा कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने भाग लिया. ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से महामंत्री कॉम एस एन पी श्रीवास्तव, अध्यक्ष कॉम डी के पांडेय तथा जोनल सेक्रेटरी कॉम ओ पी शर्मा ने भाग लिया.
प्रतिनिधि सभा की बैठक दोपहर तीन बजे से प्रारंभ की गई. इसमें ईसीआरकेयू के अध्यक्ष, महामंत्री तथा जोनल सेक्रेटरी का पुष्पहार, सम्मान शॉल तथा महाकाल की स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. बैठक में चर्चा के दौरान सभी प्रतिनिधियों ने एकमत से नये पेंशन योजना को समाप्त कर सभी के लिए पुराने पेंशन को लेकर संघर्ष धारदार करने की नीति पर आंदोलन करने के विचार रखे. इसके साथ ही,सरकार द्वारा रेलवे में निजीकरण प्रक्रिया को धीमे धीमे लागू करने की नीति के तहत विभिन्न पदों पर आऊट सोर्सिंग करने की नीति का प्रतिरोध किया गया. एआईआरएफ के महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि इन राष्ट्रीय समस्याओं का विरोध करना जरूरी हो गया है नहीं तो रेलवे की भी हालत अन्य सरकारी उपक्रमों की भांति हो जाएगी.राष्ट्रीय स्तर की इस बैठक में अन्य समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा मंगलवार को भी जारी रहेगी. ईसीआरकेयू की ओर से सभी मंडलों के प्रतिनिधिमण्डल शामिल हुए. धनबाद मंडल से ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री कॉम मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, बी के झा, आई एम सिंह, आर एन चौधरी, सुनील सिंह, बी बी सिंह, नेताजी सुभाष, के के सिंह, वी के साव सम्मिलित हुए
उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास द्वारा दी गई।
Categories: