आईएएस टीना डाबी ने मंगेतर की जाति का किया जिक्र , बताया बोनस

0 Comments

जमुई बिहार/संवाददाता/ चुन्ना कुमार दुबे/ आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी 20 अप्रैल को सुनिश्चित है। शादी से पहले उनके साथ के फोटोज वायरल हो रहे हैं कहा जा रहा है कि पिछले कई महीनों से उनका प्रेम – प्रसंग चल रहा था। 09 नवंबर 2021 को टीना के बर्थडे पर भी वो साथ दिखे थे इसका एक वीडियो टीना के फ्रेंड डॉ. उषा धामू ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उषा धामू ने लिखा नई शुरूआत के लिए शुभकामनाएं उम्मीद करते हैं कि भविष्य में और भी पार्टियां होंगी। इस वीडियो में टीना केक काटती हुई दिख रही हैं। उनकी दोस्त उनके गाल पर केक लगाती हैं और फिर गले मिलती हैं। वीडियो में टीना डाबी के बगल में प्रदीप भी खड़े दिखते हैं आईएएस अतहर आमिर खान से तलाक लेने के बाद आईएएस टीना डाबी अब दूसरी शादी करने जा रही हैं। उन्होंने राजस्थान के ही आईएएस प्रदीप गवांडे से सगाई कर ली है। एक इंटरव्यू में टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे की जाति और उनको लेकर अपने परिवार की प्रतिक्रिया का जिक्र किया है। इस इंटरव्यू को खुद टीना डाबी ने ट्वीट कर शेयर भी किया है। इंटरव्यू में टीना डाबी ने कहती हैं परिवार में सब खुश हैं। वह (प्रदीप गवांडे) मेरी तरह एससी कम्युनिटी से हैं। बोनस यह भी है कि प्रदीप की तरह मेरी मां भी मराठी हैं। मेरी मां और वे , एक ही सब कास्ट से हैं
उल्लेखनीय है कि टीना डाबी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें यहां पर 14 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। टीना ने हाल ही में एक रील भी अपलोड किया था जिसमें उनकी दोस्त उषा भी साथ दिखती हैं। वे दोनों शॉपिंग के लिए जयपुर के बापू बाजार गए थे वीडियो शेयर करते हुए टीना ने लिखा था हमें लोकल बिजनस और हैंडीक्राफ्ट को सपोर्ट करने की कोशिश करनी चाहिए इंस्टाग्राम पर टीना के रील्स काफी पसंद किए जाते हैं। टीना के एक रील पर तो 33 लाख से ज्यादा व्यूज हैं इसमें वे राजस्थान के अलग अलग जगहों को एक्सप्लोर करते दिखती हैं। टीना ने इस वीडियो का क्रेडिट अपनी बहन रिया डाबी को दिया है। टीना एक रील में साड़ी पहने दिखती हैं। इस पर 31 लाख से ज्यादा व्यूज हैं। वे रील शेयर करते हुए लिखती हैं लाइफ कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकती है लेकिन आपका पहनावा हो सकता है ज्ञात हो कि राजस्थान पुरातत्व विभाग के निदेशक प्रदीप गवांडे और साल 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी की शादी 20 अप्रैल को सुनिश्चित है। यह टीना की दूसरी शादी है। इससे पहले आईएएस अतहर आमिर खान से उन्होंने शादी की थी। लेकिन दो साल बाद ही वो टूट गई

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *