मगही भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच ने सांसद के आवास का किया घेराव

0 Comments

नबाद / मगही भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले धनबाद लोकसभा सांसद पशुपतिनाथ सिंह के आवास घेराव किया गया एवं मंच के द्वारा ज्ञापन दिया गया । घेराव कार्यक्रम में आए हुए वक्ताओं ने कहा कि धनबाद सांसद धनबाद में रह रहे मगही भोजपुरी अंगिका भाषा के लोगों को बलि चढ़ा कर अपना राजनीतिक लाभ लेते हैं । शिक्षा एवं नियोजन नीति मे धनबाद बोकारो से मगही भोजपुरी अंगिका भाषा को क्षेत्रीय भाषा से हटाए जाने पर धनबाद सांसद मोनी बाबा बन कर मोन बैठे हुए हैं । उन्हें लगता है मगही भोजपुरी अंगिका भाषा के लोगों को बलि चढ़ाने पर उनके इष्ट देवता उनके आका खुश होकर उन्हें 2024 में पुनः सांसद बनाएंगे । परंतु धनबाद के जनता मन बनाए हुए है कि जो व्यक्ति अपनी मात्री भाषा के लोगों को मान सम्मान स्वाभिमान का रक्षा नहीं कर सकता है । उन्हें जितने का भी अधिकार नहीं है सांसद महोदय चाहते तो धनबाद के एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर झारखंड सरकार एवं राज्यपाल से वार्ता कर जनसंख्या आधार पर मगही भोजपुरी अंगिका भाषा आरक्षित करते एवं इन भाषाओं को क्षेत्रीय भाषा में शामिल कराते । परंतु उन्होंने ऐसा पहल कभी नहीं किया । धनबाद का जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे । भविष्य में धनबाद के जनता उन्हें कायर पुरुष कहके संबोधित करेंगे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के संयोजक मदन राम , मंच के प्रवक्ता जितेंद्र पासवान , वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह , मंच के संस्थापक सदस्य बंटी सिंह , अविनाश सिंह ,अभिषेक सिंह, विजय सिंह, डी एन पाठक , डी सी खान, महिला नेत्री सुमित्रा राय, मनन यादव ,विजय गुप्ता ,दिनेश खरवार, चिन्मय घोष, साहीवाल माहथा ,जूही देवी, पूनम देवी, वेदना देवी, पुनिया देवी, पुष्पा देवी, योगी सिंह, सूरज पासवान , अमरनाथ यादव , रोहित यादव , मंटू शाह ,अजय सा , जीवन राम , अनवर अंसारी , अभय सिंह , अमित कुमार , आकाश रवानी , राजा अजय , महेश पासवान , मुकेश कुमार , अर्जुन पासवान , पूजा देवी , पुष्पा कांता देवी, करण सिंह , अनिल अग्रवाल , विनोद तिवारी इत्यादि उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *