बेतहाशा महंगाई, रोज-रोज पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि, रसोई गैस में बढ़ती कीमतों को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने निकाला जुलूस

0 Comments

धनबाद /झरिया / भारत की (कम्युनिस्ट) पार्टी मार्क्सवादी के देशव्यापी महंगाई विरोध दिवस के आह्वान पर झरिया लोकल कमेटी की ओर से देश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई, रोज-रोज पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि, रसोई गैस में बढ़ती कीमतों
को लेकर झरिया बाटा मोड़ से झरिया चार नंबर बस स्टैंड तक जुलूस निकालकर देश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ, भारत को अमीर और गरीब की श्रेणी में बांटना बंद करो, रोज-रोज पेट्रोल डीजल की कीमतों पर अविलंब रोक लगाओ, देश के कारपोरेट पसंद भाजपा सरकार मुर्दाबाद आदि गगनचुंबी नारे लगाए गए साथ ही जुलूस झरिया चार नंबर बस स्टैंड मेक नुक्कड़ सभा में तब्दील हुई और झरिया लोकल कमेटी के सदस्य कामरेड भगवान दास नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतें कम हो रही है और दूसरी तरफ हमारे देश में पेट्रोल डीजल की कीमत पर रोज- रोज बढ़ रही है जिससे आम जनजीवन की हालत खराब होते जा रही है जहां लोग आसानी से दाल रोटी खा लेते थे वही आज आम जनता को खाने के लाले पड़ गए हैं। यह महंगाई देश के अंदर में राक्षसी रूप के तौर पर खड़ी है और गरीब आदमी गरीब जनता भूखमरी के कगार पर आ गया है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) झरिया लोकल कमेटी सरकार से आह्वान करती है कि जल्द से जल्द इस महंगाई पर रोक लगाएं अन्यथा आने वाले दिनों में देश की जनता पुरजोर विरोध करेगी और ऐसे धन्ना सेठों के इशारों पर चलने वाले सरकार को गद्दी से उतार देंगे। नुक्कड़ सभा के बाद देश में बैठी भाजपा वाले आर एस एस वाली सरकार का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में झरिया लोकल कमेटी के सदस्य नौशाद अंसारी, राम वृक्षधारी, शंकर पासवान, दयानंद शर्मा, सुरेश पासवान, प्रजा पासवान, कुंदन पासवान, संतोष पासवान, हेमंत बावरी, भोला माली, नीरज पासवान, विक्की पासवान, रिजवान अंसारी उपस्थित थें।
नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता राम वृक्षधारी ने किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *