कांड्रा में चैत्र नवरात्र महोत्सव धूमधाम से प्रारंभ, कलश यात्रा निकली गई

0 Comments

कांड्रा /संवाददाता/ विदिशा मिश्रा / युवक समिति कांड्रा बस्ती बजरंग अखाड़ा कमेटी की ओर से नवरात्रा के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी। मणिकुई स्थित स्वर्ण रेखा नदी से नौ कन्याओं द्वारा कलश में जल भरकर मंदिर के प्रांगण में लाया गया । इसके पश्चात कांड्रा स्थित छोटा तालाब से जल भरकर पूरे कांड्रा का भ्रमण किया गया।कांड्रा बस्ती बजरंगबली मंदिर प्रांगण से सैकड़ों श्रद्धालु कांड्रा स्टेशन चौक से होकर छोटा तालाब पहुंचे। कलश में जल भरकर कांड्रा बस्ती का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। कलश यात्रा में भारी संख्या में शामिल श्रद्धालुओं के कारण कांड्रा-चौका मार्ग पर लंबी कतारें लग गयी।

चिलचिलाती धूप में बच्चे नंगे पांव माता के जय जयकार के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। समिति के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने बताया कि कलश यात्रा से नवरात्रा पूजनोत्सव का शुभारंभ किया गया है। कांड्रा क्षेत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण पर्व के कारण सात सौ से अधिक श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष लाल बाबू महतो,समिति के सचिव महिंद्र नंन्दी,कोषाध्यक्ष विश्वनाथ रजक,इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा , वीरू घटवारी,विक्की रजक,सूरज रजक,श्री कान्त महतो,उमाकांत महतो,मंगल गोराई,मनीष प्रसाद,उमाकांत महतो, मंगल गोराई, बप्पा पात्रो, दिलीप दे उपस्थित थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *