धनबाद / डिनोबली स्कूल सिंदरी के दसवीं के छात्र अश्मित आकाश की बुधवार को क्लास में उनके साथ हुई मारपीट व संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने सिंदरी थाना में गुरुवार को हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने उसके पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन के फर्द बयान के आधार पर उसकी मौत को हत्या मानते हुए भादवि की धारा 302 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है. मालूम है कि छात्र अश्मित आकाश की मौत के बाद पहले तो स्कूल प्रबंधन का कहना था कि छात्र की तबीयत खराब थी. लेकिन, छात्र के परिजनों ने आशंका जाहिर की कि उसके साथ मारपीट की गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाए. पुलिस-प्रशासन के दबाव में जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो सच्चाई सामने आया.
कक्षा में तीन छात्र मिलकर अश्मित को मार रहे हैं. मारपीट करने वाले छात्र हर्ष, आदर्श और निखिल की पहचान की गई. निखिल क्लास मॉनिटर है.
बता दें कि अश्मित आकाश की मौत बुधवार को डिनोबली स्कूल के दसवीं कक्षा में कुछ छात्रों की पिटाई से हो गई थी. अश्मित के पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन ने अपने पुत्र को बचाने का अथक प्रयास किया. उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
चिकित्सकों ने जांच के बाद अश्मित को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि घटना के बाद डिनोबली स्कूल सिंदरी के शिक्षक सबसे पहले अश्मित को स्थानीय डाक्टर सीजी शाहा के यहां ले गए थे.
डाक्टर सीजी शाहा ने अश्मित की जांच के बाद उसे एसएनएमएम सीएच ले जाने की सलाह दी थी. डाक्टर सीजी शाहा ने बताया कि अश्मित को जब उनके पास लाया गया था. उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए धनबाद के उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार की देर रात अश्मित के शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई. वहीं अश्मित के हत्यारों का पता लगाने में पुलिस गंभीरता से जुट गई है. जांच टीम के प्रमुख सिंदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अब तक अश्मित के लगभग एक दर्जन सहपाठियों से पूछताछ कर चुके हैं.
वहीं, गुरुवार को अश्मित का शव सिंदरी के रांगामाटी आने पर उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पिता प्रफुल, मां बासमती और भाई आयुष रो रोकर बेहाल हुए.
स्वजनों व अन्य लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद गमगीन माहौल में अश्मित के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार दामोदर नदी के सिंदरी श्मशान घाट पर किया गया.
इधर, डिनोबिली स्कूल मे बुधवार को हुई घटना से पूरा सिंदरी समाज स्तब्ध है. जिस माता पिता ने अपना बच्चा खोया है उनकी पीड़ा असहनीय और हृदय विदारक है. पूरे समाज, अभिभावक, प्रशासन और स्कूलों को ये सुनिश्चित करन होगा कि इस तरह घटना भविष्य में दोबारा कही भी न हो.
स्कूल प्रबंधन पर खड़े हुए कई सवाल
आकाश के जमीन पर गिरने के बाद लगभग 3 मिनट तक सीसीटीवी बंद पाया जाना, घटना के तुरंत बाद छात्र को उपचार के लिए ले जाने की बजाए उनके परिजनों को बुलाने में समय गंवाना सहित कई ऐसी बातें हैं जो स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़ी करती हैं. इधर, झारखंड अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा और वरीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने भी डिमांड किया है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच DSE , क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी एवं झारखंड अभिभावक महासंघ के प्रतिनिधि का एक जांच टीम भी बनाया जाए जो अपना जांच कर अपना रिपोर्ट 24 घंटे में दे.
साथ ही कहा है कि रिटायर्ड जज के अगुवाई में राज्य सरकार को जांच कमिटी बनाकर दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिये. साथ ही सभी स्कूलों में कॉन्सलिंग कमिट बने जो बच्चों में किसी भी तरह व्यवहार में बदलाव होता है तो उनको सही रास्ता पे लाया जा सके.
जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई
सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया जा रहा है. सहपाठियों से भी पूछताछ की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन सहित अन्य पर भी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रशेखर फ्रांसिस ने कहा कि मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है, जिसमें प्रशासन और प्रेस के लोग सहित छात्रों के गार्जियन शामिल हैं. दोषी जो भी होगा, उन पर कार्रवाई होगी.