तीसरा / झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदा ग्राम में नवरात्र 108 अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। नौ दिवसीय इस कार्यक्रम में हर रोज देश के बड़े-बड़े गायकों द्वारा कीर्तन का आयोजन किया जाता है,आज आमटाल के मूल गायन अलोक चक्रवर्ती के टीम द्वारा रंग कीर्तन का आयोजन किया गया । मुकुंदा सौलह आना कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री जयराम रवानी ने बताया कि पिछले कई सालों से यहां पर अखंड कीर्तन का आयोजन होता है आसपास के पंचायत के लोग अपने आप कमेटी को धन देकर मेला का आयोजन करने को कहते हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता युद्धेश्वर सिंह ने बताया कि मुकुंदा ग्राम में 1920 से ही मेला का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर कमेटी के सदस्य हीरालाल मोदक ने बताया कि हरि कीर्तन हमारे लिए शांति और मान सम्मान की बात है पिछले 1920 से ही यहां पर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है ।आपको बता दें कि होली के अगले दिन से ही शुरू हो जाता है और लगातार 9 दिनों तक चलता है । हरि कीर्तन होने से पूरा आसपास का क्षेत्र भक्ति में समाहित हो जाता है। गांव के लोग सभी नियमों का पालन करते हैं और हरी नाम का जप करते हैं।