महिला रनिंग कर्मचारियों के लिए रनिंग रूम में अलग से रेस्ट रुम की व्यवस्था की जाए – ईसीआरकेयू

0 Comments

आवासों का आवंटन आवास समिति की निर्णय से हो -डी के पांडे

गार्ड एवं सहायक लोको पायलट की पदोन्नति की मांग पर प्रशासन ने सहमति जताई – मो ज़्याऊद्द

पी एन एम मीटिंग का आज दूसरा दीन।

धनबाद/ ईसीआरकेयू के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में धनबाद मंडल रेल प्रशासन ने  यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा रखे गए मुद्दे पर चर्चा के उपरांत यह आश्वासन दिया है कि महिला रनिंग कर्मचारियों के लिए मंडल में अवस्थित सभी रनिंग रूम में अलग व्यवस्था की जाएगी. इनमें अटैच वाशरूम की सुविधा रखी जाएगी. उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष सह पी एन एम प्रभारी कॉम डी के पांडेय ने कहा कि मंडल में काफी संख्या में महिला रेलकर्मी रनिंग कर्मचारियों के रूप में काम कर रहीं हैं.  रनिंग रूम में उन्हें असुविधाजनक स्थिति का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए उनके लिए अलग से व्यवस्था की मांग रखी गई है. रेल प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि यूनियन की मांग पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. शिवपुर और बालूमाथ में नये रनिंग रूम के निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा. 
               ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने जानकारी दी कि स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक के अंतिम दिन चर्चा के बाद कई सहमति बनी है. जिन स्टेशनों पर पेयजल उपलब्ध नहीं है वहाँ पर छोटे छोटे तालाब का निर्माण किया जाएगा. नये रेल आवासों के लिए निर्माण विभाग से बात चल रही है. कुछ सदस्यों ने आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि नये बने आवासों का आवंटन में अनियमितता हो रही है. प्रशासन ने यह कहा कि सभी स्टेशनों पर आवास समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार ही आवंटन किया जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है.  बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि टोरी शिवपुर सेक्शन में नये आवासों की आवश्यकता है. प्रशासन ने बताया कि जल्द ही इस प्रस्ताव को कार्यरूप दिया जाएगा. सहायक लोको पायलट के पदोन्नति की मांग पर चर्चा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि दिसंबर 2020 तक स्वतंत्र प्रभार ले लेने वाले सहायक लोको पायलट को अन्य सभी शर्तों को पूरा करने की स्थिति में वरीय सहायक लोको पायलट के पद पर पदोन्नति दी जाएगी.  इसके अंतर्गत 1100 कर्मियों की पदोन्नति हो सकेगी. साथ ही, 350 वरीय लोको पायलट की पदोन्नति शंटर पद पर की जाएगी. इसके अलावा गार्ड पद के लिए विभागीय पदोन्नति के लिए अधिसूचना जारी की जा रही है.
              मंडल स्तर पर नीतिगत निर्णय लेने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा तथा केन्द्रीय संगठन मंत्री पी के मिश्रा सहित ईसीआरकेयू के विभिन्न शाखाओं के सचिव में सी पी पांडेय, वी के डी द्विवेदी,,  आई एम सिंह,अजित कुमार, चंदन शुक्ला, सुनील सिंह, टी के साहु, बी के झा, ए के दा, बसंत दूबे, के के सिंह, नेताजी सुभाष तथा प्रेम कार्यालय प्रभारी सोमेन दत्ता शामिल हुए.
                उपरोक्त जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने दिये।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *