तीसरा/ तीसरा थाना क्षेत्र के चांदकुईयाँ, न्यू कॉलोनी के 38 वर्षीय युवक बबलू बाउरी पिता श्री अघनू बाउरी ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बबलू बाउरी विगत बुधवार की रात से घर से बिना कुछ कहे कहीं चला गया परिवार वालों ने खोजबीन की आस पड़ोस में पता लगाया और फोन पर भी रिश्तेदारों से पूछताछ की पर कहीं कुछ पता नहीं लगा दूसरे दिन खोजबीन के क्रम में बगल के जर्जर पड़े सरकारी क्वार्टर में जब देखा गया कि बबलू बाउरी प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फंदा बनाकर झूल रहा है और उनकी मृत्यु हो चुकी है तब परिवार ने तीसरा थाना पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से उतारा गया।
पिता अघनू बाउरी ने बताया कि उनका बेटा बबलू की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मानसिक तनाव में था जिस कारण से उसने आत्महत्या कर ली होगी