बिहार दिवस पर दौड़ा जमुई , मिनी मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

0 Comments

जमुई बिहार/संवाददाता/चुन्ना कुमार दुबे/ धावकों ने तय दूरी रिकॉर्ड समय में की पूरी प्रथम विजेता को 25 हजार द्वितीय को 15 और तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागी को 10 हजार बतौर पुरस्कार दिए गए पांच पुरूष और पांच महिला कुल दस प्रतिभागियों को दिया गया सांत्वना पुरस्कार डीएम ने जय बिहार , जय जय बिहार का जयकारा लगाकर कार्यक्रम को बनाया यादगार मिनी मैराथन दौड़ का उपयुक्त समय पर पुनः आयोजन किए जाने का किया एलान विजेता को एक लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की बिहार दिवस 2022 के पावन अवसर पर जमुई जिला प्रशासन ने एक दौड़ एकता की ओर ” थीम पर आधारित मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया। जमुई – गिद्धौर मुख्य मार्ग पर कटौना मोड़ से दौड़ का आगाज हुआ और 10 वें किलोमीटर पर इसका समारोहपूर्वक समापन किया गया। मिनी मैराथन दौड़ में 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने पूरे जज्बे के साथ हिस्सा लिया और अपनी उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन किया धावक कृष्णा कुमार ने रिकॉर्ड 34 मिनट में निर्धारित दूरी तय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं संतोष कुमार और सौरभ कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 25 हजार , द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को 15 तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 10 हजार रुपए बतौर पुरस्कार दिए गए। इसके अलावे क्रम से स्थान प्राप्त करने वाले पांच पुरूष और पांच महिला प्रतिभागियों को दो – दो हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार दिए गए। मिनी मैराथन दौड़ सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने झंडी और फायरिंग पिस्टल के जरिए दौड़ का शुभारंभ किया। उनके द्वारा झंडी दिखाने और फायरिंग किए जाने के साथ ही प्रतिभागी दौड़ पड़े और हवा से बात करने लगे। उन्होंने रिकॉर्ड समय में दूरी तय किए जाने के बाद समापन स्थल पर समारोहपूर्वक विजेताओं को पुरस्कृत किया श्री सिंह ने पुरस्कार वितरण समारोह का आगाज जय बिहार , जय जय बिहार के जयकारे से किया। उन्होंने मौके पर प्रतिभागियों के जज्बे को सैल्ल्युट करते हुए कहा कि रिकॉर्ड समय में दूरी तय कर धावकों ने नए इतिहास का लेखन किया है उन्होंने प्रतिभागियों के जोश और जुनून को देखने के बाद खुले मंच से एलान किया कि उपयुक्त समय पर पुन मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा , जिसमें पुरस्कार की राशि एक लाख रुपये रहेगी। उन्होंने दौड़ को सफल बनाने के लिए अधिकारियों के साथ तमाम सम्बंधित जनों की जमकर तारीफ की और उन्हें हृदयतल से धन्यवाद दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बिहार के जन्मदिन पर जिलावासियों को बधाई देते हुए कहा कि इसकी तरक्की के लिए सभी जन निष्ठा के साथ अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करे उन्होंने धावकों के शानदार प्रदर्शन पर गौरवांवित होते हुए उन्हें बधाई दी डीडीसी आरिफ अहसन , डीटीओ कुमार अनुज , एसडीएम अभय कुमार तिवारी भारती राज , कपिलदेव तिवारी , मो. शफीक , आर के दीपक , ओंकार सिंह डॉ. राकेश कुमार प्रकाश रजक , स्वतंत्र कुमार सुमन सीमा कुमारी रीता कुमारी आशीष कुमार सिंह , राजीव कुमार डॉ. अजय कुमार भारती , राघवेंद्र त्रिपाठी , अजय कुमार समेत कई अधिकारी एवं आमजन मौके पर उपस्थित थे उधर मिनी मैराथन दौड़ को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. अशोक कुमार गुप्ता समेत कई स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक सजग एवं सचेत नजर आए। इधर जिला प्रशासन ने दौड़ को पारदर्शी बनाए रखने के लिए पूरे रास्ते की वीडियोग्राफी कराई और चिंहित स्थानों पर प्रतिभागियों को कूपन दिए गए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *