विद्यार्थियों के ऊपर होली खेलने से जुर्माना लगाना भारतीय संस्कृति के खिलाप है : मनोज पोद्दार

0 Comments

चकाई जमुई/संवाददाता/चुन्ना कुमार दुबे/ शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कार और संस्कृति उतना ही जरुरी होता है जितना की किसी व्यक्ति को जीवित रहने के लिए शरीर में रक्त । विद्यार्थियों को भारतीय सस्कृति और संस्कार अगर नहीं मिले तो शिक्षा उनके लिए बेकार है । उपरोक्त बातें भाजपा नेता सह पूर्व मध्यरेल दात्री समिति के सदस्य मनोज पोद्दार ने मंगलबार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। पोद्दार ने आगे कहा चकाई के संतजोसफ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बिगत 15 मार्च को होली की छुट्टी पर विद्यालय के प्रांगण में ग़ुलाल अबीर एक दूसरे को लगा कर होली मनाने पर संतजोसफ स्कूल प्रबंधन द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए अधिसूचना जारी कर दी गई कि अब होली खेलने वाले सभी विद्यार्थियों द्वारा 400 रूपये जुर्माना राशि जमा करने पर ही उन्हें परीक्षा फल दिया जाएगा। भाजपा नेता ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा हम इस संस्कार को स्वीकार नहीं कर सकते। विद्या की जननी कही जाने वाली माँ सरोस्वती की पूजा अगर हम नहीं कर सकते वहीं भाईचारा का प्रतिक होली जैसी हजारों वर्षों से चली आरही भारतीय संस्कृति नहीं मना सकते फिर तो फिर हमें एतराज होगा क्यूंकि हम भारत में रहते हैँ इटली में नहीं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *