जल ही जीवन है जल बिन सब सुना – सुमेश साव

0 Comments

भुली। विश्व जल दिवस पिछले तीन दशक से जल संरक्षण को लेकर मनाया जाता रहा है। धनबाद में भी जल संरक्षण को लेकर प्रयास जारी और कई सामाजिक संगठन जल संरक्षण को लेकर अभियान चलाते रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने विश्व जल दिवस पर कहा कि विश्व जल दिवस की गंभीरता को कोई समझने का प्रयास भले ना करे पर जिस नल पर आप आश्रित हैं अगर वह खराब हो जाय और उसके बिना कुछ दिन गुजारना पड़े यो उस तकलीफ को समझिए और महसूस कीजिये कि अगर यह जल स्रोत हमेशा के लिए खत्म हो जाय यो जीवन कैसा होगा।
सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने कहा कि जल प्रतिदिन की जरूरत है। हमारे वार्ड 17 में काफी चापाकल खराब था। कुछ चापाकल को अपने प्रयास से ठीक करवाया। कुछ के लिए नगर आयुक्त से मांग की है। क्षेत्र में जो जल स्रोत हैं उसकी सुरक्षा और बेहतर इस्तेमाल को लेकर सभी को जागृत होना होगा।
वार्ड 17 में जल समस्या गंभीर है और हम उस समस्या के3 समाधान को लेकर प्रयासरत हैं। आज विश्व जल दिवस के3 अवसर पर अपील करते हैं कि जल स्रोत को बचाने का प्रयास करें, जल की बर्बादी ना करें और जल संरक्षण के उपायों को अपनाए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *