लोक संगीत के साथ क्लासिकल डांस आदि का होगा प्रदर्शन
आयोजन समिति ने बैठक कर कार्यक्रम को दिया अंतिम रूप
जमुई बिहार/ संवाददाता/चुन्ना कुमार दुबे/बिहार दिवस 2022 के अवसर पर जिला प्रशासन के सौजन्य से श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर 22 मार्च को संध्या में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती को लेकर तैयारी पूरी की जा रही है। मुख्य रूप से स्कूली बच्चे कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे और इसे गरिमा प्रदान करेंगे। तय कार्यक्रम को रुचिकर बनाने के लिए प्रतिभागी खूब पसीना बहा रहे हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षा भवन स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक किया गया , जिसमें समिति के सम्मानित सदस्यों ने हिस्सा लिया और अपने अपने सुझाव पेश किए। मौके पर गहन मंथन के बाद नामित प्रस्तुतियों को अंतिम रूप दिया गया।
डीईओ श्री तिवारी ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय , बालिका उच्च विद्यालय झाझा , कामिनी बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर , शुक्रदास उच्च विद्यालय बरहट , उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर , डीएवी स्कूल , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर और जमुई , मणिद्वीप एकेडमी समेत कई शिक्षण संस्थानों के कलाकार कार्यक्रम में सशक्त उपस्थिति दर्ज करेंगे और इसे जानदार एवं शानदार बनाएंगे। उन्होंने प्रस्तुतियों को अंतिम रूप दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम नया इतिहास लिखने को बेताब है।
डीपीओ सीमा कुमारी ने मौके पर कहा कि स्कूली बच्चे पिछले करीब दो सप्ताह से कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटे हैं। गीत , भजन , नृत्य , को लेकर जमकर रियाज कर रहे हैं। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।
डीसीएलआर भारती राज , डीपीओ शिव कुमार शर्मा , सोनी कुमारी , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार आदि सम्मानित जन बैठक में उपस्थित थे।