जमुई बिहार/संवाददाता/चुन्ना कुमार दुबे/ बिहार दिवस पर निर्धारित हाफ मैराथन दौड़ के लिए पंजीकरण का कार्य संपन्न द्रुतगमन हेतु 1200 से अधिक लोगों ने कराया नामांकन पुरूष के साथ महिलाओं ने भी दिखाया रूचि कटौना चौक से +2 महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर महुली , गिद्धौर तक दौड़ेंगे लोग पहचान के लिए प्रतिभागियों को दिया गया चेस्ट नंबर यूट्यूब , फेसबुक और विभिन्न टीवी चैनलों पर दौड़ का होगा सीधा प्रसारण का प्रबंध सुबह 05 : 00 बजे से दोपहर 12 : 00 बजे तक कटौना – गिद्धौर मार्ग पर नहीं दौड़ेगा वाहन हाफ मैराथन दौड़ की होगी वीडियोग्राफी फायरिंग पिस्टल और हरी झंडी के जरिए दौड़ का होगा आरंभ
यादगार होगा हाफ मैराथन दौड़ डीएम जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार दिवस पर आयोजित होने वाले हाफ मैराथन दौड़ के लिए पंजीकरण का कार्य संपन्न हो गया। दौड़ के लिए 1200 से अधिक लोगों ने विभिन्न कार्यालयों के माध्यम से नामांकन कराया। पंजीकृत लोगों को चेस्ट नंबर दिया जा रहा है। 22 मार्च को सुबह 06 : 00 बजे कटौना मोड़ से हाफ मैराथन दौड़ शुरू होगा और 10 किलोमीटर की दूरी तय किए जाने के साथ इसका समापन +2 महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर महुली , गिद्धौर में समारोहपूर्वक किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि हाफ मैराथन दौड़ का यूट्यूब , फेसबुक और विभिन्न टीवी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। द्रुतगमन की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। बाइक के जरिए नामित जन दौड़ के आगे चलकर वीडियोग्राफी करेंगे ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने दौड़ को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि 22 मार्च को सुबह 05 : 00 बजे से दोपहर 12 : 00 बजे तक कटौना चौक से महुली , गिद्धौर तक मुख्य मार्ग वाहन परिचालन से मुक्त रहेगा। दौड़ के दरम्यान 03 मेडिकल एम्बुलेंस टीम उपलब्ध रहेंगे। 01 एम्बुलेंस धावकों के आगे दौड़ेगा तो 02 एम्बुलेंस प्रतिभागियों के पीछे चलेंगे। एम्बुलेंस में दवा , चिकित्सक के साथ मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे और यथोचित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। समापन स्थल पर प्रतिभागियों को नींबू , पेयजल , ग्लूकोज समेत यथोचित सुविधा मुहैया कराई जाएगी। महुली , गिद्धौर से जिला मुख्यालय वापसी हेतु प्रतिभागियों के लिए दो यात्री बस उपलब्ध रहेंगे। श्री सिंह ने प्रथम स्थान हासिल करने वाले धावक को 25 हजार रुपये , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 15 हजार तथा तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को 10 हजार रुपये बतौर पुरस्कार दिए जाने की बात – बताते हुए कहा कि दौड़ में शामिल क्रमवार 10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा जाएगा। सांत्वना पुरस्कार के लिए 10 में से 05 महिला यानी आधी आबादी को अनिवार्य रूप से नामित किया जाना है। उन्होंने दौड़ का आरंभ फायरिंग पिस्टल और हरी झंडी के सहारे किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि हाफ मैराथन दौड़ अजूबा और अनूठा होगा।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने 22 मार्च को निर्धारित हाफ मैराथन दौड़ ” एक दौड़ एकता की ओर ” थीम पर आधारित रहने की जानकारी देते हुए कहा कि जिले के हर लिंग , वर्ग और उम्र के लोग इस द्रुतगमन में हिस्सा लेंगे और इसे गरिमा प्रदान करें।
उधर डीटीओ सह नोडल अधिकारी कुमार अनुज ने हाफ मैराथन दौड़ की यथोचित तैयारी पूर्ण कर लिए जाने की बात बताते हुए कहा कि यह दौड़ जमुई जिला के लिए यादगार साबित होगा।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , बीडीओ ममता प्रिया समेत कई अधिकारी पंजीकरण को लेकर सक्रिय दिखे। सबों ने संख्या बल का कीर्तिमान स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई।