खेलों ने झारखंड को दिलायी विश्व में उत्कृष्ट पहचान-चंपई
गम्हरिया/ बड़ा गम्हरिया के श्रीराम पाठागार क्लब द्वारा आयोजित 13वीं एक दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सोनारी के मंगल सिंह टीम को विजेता का खिताब मिला। इस प्रतियोगिता में मावेरिक्स उपविजेता टीम रही। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। इसमें तीसरे स्थान पर टेल्को की टीम रही और चौथे स्थान पर गम्हरिया की एफसीसी की टीम रही। प्रतियोगिता का उदघाटन राज्य के आदिवासी कल्याण से परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने किया। उन्होंने कहा कि कला-संस्कृति एवं खेल ने राज्य को विश्व में उत्कृष्ट पहचान दिलायी है। राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
खिलाड़ियों को बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए सरकार ने खेल के विकास पर ध्यान दिया है। कहा कि छउ नृत्य से लेकर फुटबॉल, वॉलीबॉल, खोखो, तीरंदाजी समेत कई खेलों ने राज्य को विश्व के मानचित्र पर खड़ा कर अव्वल पहचान दिलायी है। कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नियोजन समेत अन्य कई योजनाओं में आरक्षण प्रदान किया है। इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई ने भी खेल के विकास पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास खेल का विकास एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सोमेन दास ने अतिथियों का स्वागत किया। समापन के अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेता अविनाश सोरेन ने अव्वल टीमों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो, मिठुन कुम्भकार, बीटी दास, दीपक नायक, शंकर मुखी, परमेश्वर प्रधान, आकाश दास, राजेश गोप, सरोज मुखर्जी, युवा मोर्चा के प्रखंड सचिव गुरुबा मार्डी, विनोद राखल दास, खेल सचिव तापस प्रमाणिक, अजीत दास भैरव प्रमाणिक, मनोज पाल, भरत पाल समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।