हिल टोप हाई राईज प्रा0 ली0 के महाप्रबंधक और साइड इंचार्ज दोनो मिलकर खुलेआम पैसे लेकर बाहरी लोगो को कर रहै बहाली

0 Comments

धनबाद / राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के झारखंड प्रदेश संगठन सचिव वसंत चौहान ने प्रेस को बताया कि हिल टोप हाई राईज कम्पनी के महाप्रबंधक कौशल पाण्डे और साइड इंचार्ज हरियर चौहान खुलेआम कमपनी मे कर रहे मनमानी। हिल टोप हाई राईज कम्पनी स्थानिय को नियोजन ना देकर बाहरी लोगो से पैसे लेकर नियोजन बेच रहै । कम्पनी के महाप्रबंधक और साइड इंचार्ज तानासाही रवैया को दिखाते हुए रैयत के कर रहै परेशान और रैयत को नही दिया जा रहा उचित मुआवजा और नियोजन । मैं धनबाद के उपायुक्त महोदय को लिखित सूचना दिया हूं कि की आप अपने स्तर से कमपनी मे आघार काड की जाँच काराया जाए की स्थानिय मजदुर कितना है और बाहरी मजदूर कितना कार्यत है इनकी पहचान पत्र से खुलासा हो जायेगा और महाप्रबंधक और साइड इंचार्ज की सच्चाई सामने आ जाएगी ।
कि मैने पहले भी इस संबंध में पत्र दिया था लेकिन आज तक कोई जाँच नही किया गया जिससे महाप्रबंधक कौशल पाण्डे और साइड इंचार्ज हरियर चौहान का मनोबल इतना बढ गया है की यह खुलेआम बाहरी लोगो से 60 से 70 हजार रूपया लेकर कम्पनी मे बहाली करवा रहै है अगर सभी के आधार कार्ड की निष्पक्ष जाँच कराया जाए की कितना बाहरी लोग है और कितना स्थानिय कम्पनी काम कर रहे है तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *