धनबाद / भारतीय जनतंत्र मोर्चा मैं असंगठित प्रकोष्ठ जिला कार्यसमिति के धनबाद जिला अध्यक्ष अजय चौहान ने बताया कि पुटकी में चल रहे ज़ीवन मेडिकल सर्विस के आड़ में बिना रजिस्ट्रेशन का चला रहे है डॉ भक्ति सिंह एक नर्सिंग होम जो की नियम के विरोध काम कर रहे है और झारखण्ड सरकार के टैक्स का भी खुले आम कर रहे है चोरी , और मेडिकल के आड़ मे जो बिना रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम चला रहे है और नर्सिंग होम मे करवाते है गलत काम जो की जाँच कराकर देख लिया जाए सच्चाई सामने आ जाएगी, और यही नही डॉक्टर भक्ति सिंह आउटसोर्सिंग हिल टॉप हाई राइज कंपनी में बन बैठे है लाइजरिंग अधिकारी और कंपनी के आड़ में अपना दाबंगता देखते हुए कम्पनी से लेकर हर एक जगह से कोयला की भी तस्करी करवाते है क्यूंकि इसके कोयला तस्करी की चर्चा हर एक छेत्र में है और इनके गलत कारनामों की पोल हमेसा पेपर के माध्यम से सावर्जनिक होते आ रहा है फिर भी इन पर कार्रवाई नहीं होना एक दुर्भाग्यपूर्ण की बात है । मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री मोहदय से आग्रह करना चाहूंगा की डॉक्टर भक्ति सिंह की आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर रखी है इनका संपत्ति की जांच सीबीआई द्वारा कराया जाये तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी क्यूंकि इन पर जांच नहीं होने के कारण इनका मनोबल बढ़ा हुआ है ।