धनबाद / वर्तमान सरकार द्वारा सहायक अध्यापकों को स्थायीकरण किए जाने पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता भागवत तिवारी के नेतृत्व में सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश संगठन महामंत्री सुशील पांडे संजय सिंह , संतोष कुमार, हलधर कर्मकार, नंदलाल महतो, सपरिवार के गरिमा मई उपस्थिति में टुंडी प्रखण्ड स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम जाकर सभी वृद्ध लोगों के बीच दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ मिठाइयां बांटे गए साथ ही मिलकर खुशी जाहिर की गई प्रमंडलीय अध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता भागवत तिवारी ने वृद्धा आश्रम के संचालक को आभार व्यक्त किया और कहा संचालक महोदय द्वारा वृद्ध माता बहनों के लिए अनुकूल व सुदृढ़ के अनुरूप व्यवस्था रखी है यह वाकई काबिले तारीफ है निश्चित तौर पर आज हमें सपरिवार यहां आकर आनंदमई पल के साथ वृद्ध माता-पिता का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ है निश्चित तौर पर इन लोगों का आशीर्वाद का ही देन है जो हमें स्थायीकरण प्राप्त हुआ है प्रदेश संगठन महामंत्री सुशील पांडे ने झारखंड के समस्त सहायक अध्यापकों से अपील की है अपने अपने क्षेत्र के तमाम वृद्ध आश्रमों में अनुदान व सहयोग की भावना बनाए रखें आज हमें इन वृद्ध माता पिता के आशीर्वाद से ही स्थायीकरण प्राप्त हुआ है निश्चित तौर पर आने वाले समय में इन वृद्ध माता पिता के दुआओं के साथ वेतनमान भी अवश्य मिलेगा ।