कांड्रा/ महावीर मंदिर कांड्रा बाजार अखाड़ा कमेटी का बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समाज सेवी जयपाल यादव ने किया . मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में श्रद्धा भक्ति साथ धूमधाम से रामनवमी पर्व मनाने का संकल्प लिया गया.
वहीं उक्त कांड्रा बाजार हनुमान मंदिर प्रांगण में होनेवाले रामनवमी पूजा में शांति व विधि व्यवस्था पर चर्चा की गई. बैठक में श्री महावीर मंदिर कांड्रा बाजार अखाड़ा कमेटी का पूर्णगठन
किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए शेखर दत्ता उर्फ गुंडी को अध्यक्ष बनाया गया । सचिव राजू प्रसाद वही कोषाध्यक्ष प्रभु प्रसाद एवं देवनाथ साव को चुना गया.
इस अवसर पर नरेश वार्ष्णेय,गोरी रजक,दीपक रजक,राहुल कुमार,राज नारायण ठाकुर,मनोज साव,दीपक प्रसाद उपस्थित थे.