कांड्रा/ होली एक ऐसा पर्व है ,जिसे सभी लोग मिलकर मनाते हैं ।क्या बच्चे और क्या बड़े सभी इसका भरपूर आनंद उठाते हैं लोग सारे गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं और रंग की तरह ही आपस में मिल जाते हैं। रंगों का त्योहार होली कांड्रा क्षेत्र सहित आस पास के ईलाकों में हर्षोल्लास व शंतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। वहीं इस दौरान पंचायत के विभिन्न पदों के प्रत्याशी भी होली के रंगों में सराबोर रहे। डोर टू डोर पहुंच एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगा गले मिलते हुए होली की शुभकामनाएं दी।
वहीं गाजे बाजे के साथ रात्रि में होलिका दहन भी किया गया। वहीं कांड्रा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर शांति बनाए रखने को लेकर कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार के साथ पुलिस जवान तैनात नज़र आए। पुलिस के मुस्तैदी के कारण कहीं कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। होली का त्योहार तिथि के फेर में दो दिन होली मनाई गई। अधिकाश इलाके में 18 को होली मनाई गई तो कुछ इलाकों में 19 को होली मनाई गई। होली के दिन पुरा इलाका रंग से सरोवर था। बच्चों की टोली चलते राहगीरों को भी रंगो से सरोवर कर रहे थे। इन तमाम बातों के साथ-साथ होली के पर्व पर कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने हेतु कांड्रा में जगह-जगह पर पुलिस का कडा बंदोबस्त लगाया गया था. जिसके चलते होली पर कहीं किसी तरह की अप्रिय वारदात नहीं हुई और यह पर्व शांतिपूर्ण तरीके से बीता ।