गम्हरिया। बड़ा गम्हरिया क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों का विकास होगा। पौराणिक बासंती मंदिर परिसर का कायाकल्प होगा। श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए आकर्षक सड़क का निर्माण होगा। इससे सटे पावड़ी मंदिर के विकास के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया गया है। रविवार को बड़ा गम्हरिया के गोराईपाड़ा में सड़क योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने यह बातें कही। सोरेन ने कहा कि धार्मिक धरोहरों के संरक्षण का संकल्प हमारी सरकार ने ली है। सैकड़ों वर्ष पुराने इस बड़े गांव में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव था। झामुमो की सरकार में हमने इस गांव के विकास की योजनाएं बनायी। सड़क, पेयजल एवं अन्य सभी बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने का प्रयास किया। कहा कि इस क्षेत्र की सभी कच्ची सड़कों को सूचीबद्ध कर सरकार की योजनाओं से पक्कीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष सह वरिष्ठ समाजसेवी छायाकांत गोराई ने कहा कि धार्मिक स्थलों का विकास सरकार की प्राथमिकता है। जबकि सड़क, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं को लेकर गम्हरिया क्षेत्र में कई बड़ी योजनाओं का कार्यान्वयन किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं की सूची बनाकर सौंपने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मंत्री ने शिलापट्ट का अनावरण कर सड़क की आधारशिला रखी। इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई, झामुमो केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो, मिठुन कुम्भकार, बीटी दास, दीपक नायक, शंकर मुखी, परमेश्वर प्रधान, आकाश दास, राजेश गोप, सरोज मुखर्जी, दिनेश गोराई, अशोक प्रधान,सम्राट केवर्त आदि उपस्थित थे।