धनबाद/ झरिया /असलम अंसारी/ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) झरिया लोकल कमिटी की तत्वधान में मौन जुलूस पार्टी कार्यालय से निकाली गई जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी रैली धनबाद माकपा की कार्यालय से होते हुए झरिया थाना के समक्ष शांतिपूर्ण घेराव किया।
सर्वविदित है कि कल दिनांक 19 मार्च को पार्टी के झरिया सचिव रंजीत कुमार गुप्ता झरिया थाना गए और और अपने साथी जो थाना में पहले से था उसके बारे जानकारी लेने गए लेकिन झरिया थाना के ए एस आई गोपाल कुमार ने अभद्र व्यवहार तथा मारपीट गाली गलौज किया जिससे उसके पैर में चोट भी आया बोला कि झूठा मुकदमा में तुमको भी फंसा देंगे इस घटना के बाद रंजीत कुमार गुप्ता ने गोपाल कुमार के खिलाफ शिकायत लिखित रूप से किया।
झरिया लोकल कमेटी के सचिव शिवबालक पासवान ने मौन जुलूस को संबोधित करते हुए कहा कि एक आम आदमी को थाना में आना दुर्लभ जैसा स्थिति बन गया है जबकि कोई भी व्यक्ति थाना में किसी के बारे में जानकारी लेने के लिए आ सकता है परंतु एक ए एसआई की जिम्मेवारी बनता है कि उनके बातों को सुनना चाहिए कि उसके ऊपर थप्पड़ चलाना लात जूता चलाना यह गाली गलौज करना यह जघन्य अपराध है क्योंकि जिसकी जिम्मेवारी कानून की रक्षा करने के लिए बना है वही भक्षक बनने के प्रयास करें यह गलत है जहां तक झरिया में जो मारपीट हुआ है उस से लेकर थाना प्रभारी द्वारा थाना के वाहन से कोयरी बांध के अनगिनत लोगों को बेनामी लोगों को थाना में उठाकर लाना और प्रताड़ित करना यह गैरकानूनी है एक पवन कुमार गुप्ता जिसे रात के अंधेरे में उठाकर थाने में लाया 48 घंटा से ज्यादा हो गया लेकिन जानकारी है कि उस मारपीट में व्यक्ति निर्दोष है समझ यह बन रहा है कि थाना प्रभारी एक समझदारी के साथ कोयरीबांध के युवाओं को प्रताड़ित करने की साजिश कर रहे हैं और एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है कानून जो दोषी है उसे सजा मिलनी चाहिए लेकिन जो निर्दोष है उसे नहीं पकड़ना चाहिए
आगे उन्होंने कहा यदि झरिया थाना अपने रवैया से बाज नहीं आता है तो आने वाले दिन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) संघर्ष के लिए बाध्य होगा और गोपाल कुमार पर उचित कानूनी कार्रवाई किया जाए।
काला बिल्ला लगाकर मौन जुलूस में शामिल के नौशाद अंसारी, नारायण चक्रवर्ती, रंजीत कुमार गुप्ता, प्रजा पासवान, संतोष चौधरी, धर्मराज धारी जनवादी महिला समिति के रीना पासवान, जितेंद्र पासवान, कुंदन पासवान, राम वृक्ष धारी,, शंकर पासवान, विनोद पासवान तथा जियाउर रहमान, सामाजिक संगठन के नेता अनूप साहू तथा अन्य कोयरी बांध के महिला व पुरुष शामिल हुए।