डीएम ने होलियारों संग खेली मस्ती भरी होली , जमकर उड़ा गुलाल

0 Comments

जमुई बिहार/संवाददाता/ चुन्ना कुमार दुबे/ रंगोत्सव उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन् पदाधिकारियों की होली… न कोई सीनियर , न कोई जूनियर। चेहरों पर गुलाल की लाली…. जमुई में पदाधिकारियों के लिए यह होली यादगार बन गई। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और डीडीसी आरिफ अहसन अपने मातहतों के साथ समाहरणालय में मस्ती भरी होली खेली और जमकर गुलाल उड़ाया। डीएम और डीडीसी ने अपने मातहतों के साथ जिलावासियों को रंगोत्सव की अशेष और अमिट शुभकामना दी।
उधर जमुई जिला में रंगों का पर्व होली उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।लोगों ने रंग और गुलाल उड़ाकर एक – दूसरे को सराबोर किया। होली के दिन युवाओं की टोलियां घूमती रही। आधी आबादी भी टोलियों में निकली और एक – दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। होलियारों ने गांव में घूम – घूम कर ढोलक की थाप और मंजीरे की झंकार के के साथ फाग गीत का गायन किया और इसपर जमकर ठुमके लगाए। होली खेले रघुवीरा …. , आज न छोड़ेंगे … , बलम पिचकारी …. जैसे कर्णप्रिय गीत गूंजते रहे। शनिवार को प्यार का रंग बिखरता रहा।
इधर जिला प्रशासन होली पर्व के अवसर पर हुड़दंगियों पर नियंत्रण के लिए मुस्तैद दिखी। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जिलावासियों ने रंगोत्सव के मौके पर सौहार्द की मिसाल कायम रखी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *