” रन फॉर 1932 खतियान ” के तहत 500 युवाओं ने दौड़ लगाया

0 Comments

नबाद / हमारी भाषा हमारी संस्कृति हमारी पहचान , 1932 खतियान झारखंडी की पहचान मुद्दे को लेकर झारखंडी भाषा संघर्ष समिति ने बोकारो नया मोड़ बिरसा मुंडा चौक से लेकर धनबाद रणधीर वर्मा चौक तक ” रन फॉर 1932 खतियान ” के तहत 500 युवाओं ने दौड़ लगाया है । जिसका स्वागत धनबाद एवं बोकारो के खतियानधारी लोगों ने युवाओं का स्वागत किया । चौक चौक चौराहे पर लोग पानी और जूस लेकर उन युवाओं का हौसला को बढ़ाया है । हालांकि पुलिस प्रशासन उन्हें रोकने का पूरा भरपूर प्रयास किया । लेकिन युवाओं का जोश एवं खतियानधारी लोगों के स्वागतकर्ता का भीड़ हर चौक चौराहे में देखकर पुलिस प्रशासन मुकदर्शक बनी रही ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *