मोहालीडीह के सरपंच ने पुत्री के विवाह से पूर्व महिलाओं के बीच साड़ी व मिठाई का वितरण किया

तेतुलमारी , धनबाद / संवाददाता / अल्पसंख्यक कांग्रेस मोर्चा के प्रदेश सचिव सह मोहलीडीह पंचायत समिति सदस्य तथा सरपंच मोहम्मद इसराफिल उर्फ लाला ने अपने पंचायत व आस पास के तीन सौ महिलाओं के बीच अपनी पुत्री के शादी से दो दिन पूर्व साड़ी का वितरण कर एक नया परंपरा की शुरुआत की। इस दौरान लाला ने कहा कि जरूरतमंद करीब 300 महिलाओं के बीच साड़ी व मिठाई का वितरण करते बहुत अच्छा लग रहा है। लोग शादी विवाह में लाखों लाख खर्चा करते मगर गरीबो को कोई नही देखता है।
मुझे आज बहुत अच्छा लगा।मो इसराफिल उर्फ लाला के पत्नी शहनाज बेगम व पुत्री तरन्नुम ऐश ने भी महिलाओं को साड़ी भेंट दिया। मौके पर चांद खान, उप मुखिया फुल्टन,कामु खान, मो जमील उर्फ फुलटन , चंदन सिंह , मो सिराज , मो नुरूद्दीन , रमेश पासवान , मो आशिक , मो असलम आदि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *