सरायकेला / संवाददाता / सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप गांव स्थित अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष श्री हेमसागर प्रधान के नेतृत्व में सोमबार को सदस्यता अभियान की शुरुआत मुरूप गांव से किया गया।जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्री प्रधान ने बताया कि उक्त अभियान के तहत पंचायत एवं आस पास के सभी गांवों के बुद्धिजीवी व शिक्षाविद लोगों को जोड़ा जाएगा और पुस्तकालय के विकास में मार्गदर्शन लिया जायेगा। आगे उन्होंने बताया कि अर्जुन पुस्तकालय में नौकरी हेतु प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए कई उपयोगी पुस्तकें उपलब्ध है। बताते चलें कि ये सारी पुस्तकें “पुस्तक संग्रह अभियान” के तहत एकत्रित किए है । आगे श्री प्रधान ने बताया कि कोरोना काल में सबसे बुरा असर शिक्षा पर पड़ा है कोरोना काल का विद्यार्थी का भविष्य अधर में लटक गया है। फलत उन्होंने क्षेत्र के युवा विद्यार्थियों को अर्जुन पुस्तकालय में उपलब्ध प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी पुस्तको का निशुल्क अध्ययन करने की अपील की है। मौके पर हेमसागर प्रधान, माधव प्रधान, शिबू प्रमाणिक, विकास प्रमाणिक, देवाशीष प्रमाणिक, आशीष प्रमाणिक, निरंजन प्रमाणिक, मृत्युंजय प्रमाणिक समेत कई युवक उपस्थित थे।